चेंबूर वीईएस के साइंस क्विज में ब्लू टीम जीती

मुश्ताक खान/ मुंबई। स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल (VES) में मंगलवार दोपहर साइंस क्विज कम्पीटीशन (Science Quiz Competition) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चार दलों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसके अलावा 7वीं से 9वीं कक्षा के तकरीबन एक हजार छात्र व छात्राएं बतौर दर्शक व फोन एंड फ्रेंड में शामिल हुए। साइंस क्विज प्रतियोगिता की जज 93 वर्षीय पदमा वासवानी (दादी) व प्रिंसिपल सिंथिया डावसन रही। जबकि इस प्रतियोगिता का संचालन अरुणिमा सिंह ने किया।

मिली जानकारी के अनुसार चेंबूर के सिंधी सोसायटी स्थित विवेकानंद एजुकेशन सोसायटी (Vivekanand Education Society, Sindhi Society, Chembur) द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज में मंगलवार दोपहर साइंस क्विज कम्पटीशन (प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में तीन-तीन छात्रों की टीम बनाई गई थी। इनमें येल्लो, रेड, ब्लू और ग्रीन टीम हर टीम में एक छात्र 7वीं दूसरा 8वीं और तीसरा 9वीं को बैठाया गया था। इनमें पहले पायदान पर ब्लू टीम व दूसरे पायदान पर ग्रीन टीम रही।

हालांकि प्रश्नोत्तर के दौरान कई सवालों का जवाब देने में टीम के छात्र असमर्थ रहे, ऐसे सवालों का जवाब देने वाले फोन एंड फ्रेंड को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर दादी ने बताया की इस तरह की प्रतियोगिताएं हमारे यहां अक्सर होती रहती है। उन्होंने सभी छात्रों को उनकी कामयाबी पर बधाई दी। वहीं प्रिंसिपल सिंथिया डावसन ने कहा की अब हमारे छात्र टीवी क्विज में भाग लेने योग्य हो गए हैं। इस कम्पीटीशन को सफल बनाने में अरुणिमा सिंह और सुपरवाईजर रेशमा किशन चंदानी आदि ने अहम भूमिका निभाई।

 962 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *