मनपा स्कूल के छात्रों ने दिखाया जौहर

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी महानगर मुंबई में मनपा स्कूलों की शिक्षा व अन्य गतिविधियों पर हमेशा सवाल उठते रहते हैं। लेकिन चेंबूर सेल कॉलोनी स्थित सहकार नगर के मनपा स्कूल के छात्रों ने वार्षिक स्पोर्ट्स डे पर एक से बढ़कर करतब व जौहर दिखाए। जिसे देख शिक्षण अधिकारी व स्थानीय नगरसेवक दंग रह गए।

गौरतलब है कि मनपा एम पश्चिम की हद में आने वाले सहकार नगर के मनपा स्कूल में इन दिनों वार्षिक स्पोर्ट्स चल रहा है। इस स्कूल में पढ़ने पढने वाले करीब 350 छात्रों ने अलग-अलग खेलों में अपना जौहर दिखया। इनमें हर उम्र की करीब 30 लड़कियों की एक टोली ने पिरामिड बनाया व उसके ऊपर अनोखे अंदाज में झंडा फहराया।

इनमें कुमकुम सुवासिया, फमिया खान, साधना प्रजापति, आराधना नागेलिया, कांचन मौर्या, कविता मौर्या, कोमल, पूजा आदि शामिल थी। स्कूल के प्रधानाचार्य नितिन भगत ने बताया की डॉ. जितेंद्र लिवकर, शिवदत्त कोठेकर, नंदकुमार सुरकुटवार, अरविंद भावे, केशव बोरकर आदि शिक्षकों द्वारा इन बच्चों को प्रशिक्षित किया गया है।

 462 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *