मुंबई। भांडुप विलेज सिटिजन एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित मैरीयन इंग्लिश स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न। उत्सव का उदघाटन सोसायटी के संचालक अध्यक्ष आशोक सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्रों के अभिभावक व मुंबई के गणमान्य लोग मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय गान से की गई। इसके बाद स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूल की शिक्षिकाओं ने विवादित फिल्म ”पद्मावत” के घूमर गाने पर शानदार प्रदर्शन किया। वहीं यहां के छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। मैरीयन इंग्लिश स्कूल के उत्सव में करीब दो दर्जन गणमान्यों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा की देश के हर नागरीक को शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए। मेरे स्कूल चलाने का मकसद सिर्फ यह है कि जो लोग फीस भरने में सक्षम नहीं हैं उन्हें भी शिक्षा मुहैया कराया जा सके।
361 total views, 1 views today