हर्षोल्लास के साथ मना संस्थापक का जन्मदिन

संवाददाता/ नवी मुंबई। डी वाई पाटिल विश्वविद्यालय (D Y Patil University) (प्राईवेट) के संस्थापक व अध्यक्ष अजिंक्य डॉ. डी वाई पाटील का जन्मदिवस 22 दिसंबर को संयुक्त रूप से मनाया गया। इस समारोह में अजिंक्य डी वाई पाटील समूह और उनके सहयोगी संस्थानों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस समारोह में अध्यक्ष के अलावा संस्थानों के वरिष्ठ आदि मान्यवर उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

खुशी के इस मौके पर डॉ. डी वाई पाटील स्कूल ऑफ एमबीए (Dr. D Y Patil School of MBA) और स्कूल ऑफ एमसीए (School Of MCA) द्वारा वृद्धाश्रमों में कपड़े व मिठाईयां बांटी गई। वहीं डॉ. अजिंक्य डी वाई पाटील व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया। डॉ. डी वाई पाटील स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा माहेर अनाथाश्रम में कपड़े और खिलौने बांटे गए। इस विश्वविद्यालय की स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में रक्तदान शिबिर, टेक्नो सामाजिक गतिविधियां की गई। इसके अलावा अजिंक्य स्पर्धात्मक परीक्षा क्लब का उदघाटन किया गया।

डॉ डी वाई पाटील स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा लोहेगांव स्थित हरनतले स्कूल में स्टेशनरी व मिठाईयों का वितरण किया गया। इसके डेंटल स्कूल द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा, रक्त जांच कराया गया। डॉ. डी वाई पाटिल इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आलंदी क्षेत्र के लोगों में जॉय ऑफ गिव्हिंग के तहत किराने का सामान दिया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष डॉ. ई. बी. खेडकर और वाइस चान्सेलर डॉ. एडमंड माहेर द्वारा वैश्विक विविधता विषय पर वर्ष 2020 के लिए कैलेंडर लाँच किया गया। इस कार्यक्रम में प्रा. पी. वी. भागवत (विश्वस्त), डॉ. सुशांत पाटील (सलाहकार, डीवाईपीटीसी), प्रा. शुभदा चापेकर (प्राचार्या), डॉ. आनंद शिगली (डीन, डीवाईपीडीएस), श्रीमती सुरभी देशपांडे (प्राचार्या), डॉ. अशोक कसनाले (प्राचार्य)। डॉ़ एम. जेड़ शेख (प्राचार्य) द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

 450 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *