मुंबई। बंगाल का महापर्व दूर्गा पूजा की धूम महाराष्ट्र में भी देखी जा रही है। हर साल की तरह इस वर्ष भी चेंबूर दूर्गा पूजा एसोसिएशन द्वारा भव्य दूर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। हर साल की तरह इस वर्ष भी विधिवत रूप से पूजा और आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाता है। इस बार पश्चिम बंगाल, मुर्शिदाबाद के राजा का किला की झांकी बनाई गई है।
चेंबूर दूर्गा पूजा अशोसिएश द्वारा आयोजित 63 वें दूर्गा पूजा के अवसर पर चेंबूर हाई स्कूल के मैदान में भव्य मेला भी लगा है। इसे देखने के लिए हर शाम श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होती है। इस मेले में हर तरह के स्टॉल लगे हैं। इसके अलावा यहां हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। इस बार की झांकी को बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के कारीगरों को खास तौर से बुलाया गया था।
कला के क्षेत्र में माहिर कलाकारों ने मुर्शीदाबाद के राजा के किले को महज चार दिनों में बना कर तैयार कर दिया। दूर्गा पूजा मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष सुरोजीत लोध, उपाध्यक्ष रंजीत पटनायक, डॉ. देबाशीष दास हैं। वहीं एसोसिएशन के सचिव सुरजीत सेनगुप्ता और सह सचिव अंजन चक्रवर्ती व पार्थो राय हैं। विधिवत रूप से चल रहे दूर्गा पूजा में बंगला समाज के लोगों का समावेश है।
372 total views, 1 views today