मुंबई। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आरसीएफ लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उमेश धात्रक ने नारियल फोड़कर आशीष टॉकीज के सामने की सड़क का नामाकरण किया गया। इस सड़क का नाम आरसीएफ लि. के पहले अध्यक्ष एवं व्यवस्थापकीय संचालक स्व. दुलिप सिंह के नाम पर रखा गया है। कंपनी द्वारा इसे श्रद्धांजलि के तौर पर माना जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आशीष टॉकीज (तालाब) के सामने वाली सड़क का नामाकरण अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उमेश धात्रक के हाथों संपन्न हुआ। अब इस सड़क का नाम दुलिप सिंह मार्ग हो गया है। इस सड़क के नामाकरण समारोह में निदेशक धात्रक के अलावा स्थानीय विधायक तुकाराम काते, आरसीएफ लि. के तकनीकी निदेशक सुधीर पादरे, वित्त निदेशक, उमेश डोंगरे, विशेष कार्यकारी निदेशक एवी नावाडे, स्व. दुलिप सिंह की पत्नी, एच आर विभाग से हर्षला शिंदे व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ आरसीएफ के पूर्व व मौजूदा कर्मचारी मौजूद थे।
बताया जाता है कि स्व. दुलिप सिंह आरसीएफ लि. जो पहले एफसीआई के नाम से जाना जाता था उसके पहले अध्यक्ष थे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पर्यावरण को संतुलित रखने के उद्देश्य से हरियाली पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने बड़े पैमाने पर पौधा रोपण कराया था, जो अब वृक्ष का रूप ले चुके हैं। इसका लाभ मौजूदा आरसीएफ के कर्मचारियों व उनके परिजनों को मिल रहा है।
452 total views, 1 views today