मुंबई। अरसीएफ पुलिस ने भारतनगर स्थित न्यू हशू आडवाणी नगर से गांजा बेचने के आरोप में हलीमा बी रियाज शेख को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से करीब 600 ग्राम गांजा भी बरामद किया है। इस मामले को पुलिस एनडीपीएस कॉलम 20, 21 के तहत दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि सूत्रों की निशानदेही पर आरसीएफ पुलिस के एपीआई शरद पांडुरंग जाधव ने वाशीनाका के भारत नगर स्थित न्यू हशू आडवाणी नगर से गांजा बेचने वाली हलीमा बी रियाज शेख (45) को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई डीसीपी शाहाजी उमप के आदेश पर एसीपी रामचंद्र माने व सीनियर इंस्पेक्टर श्रीकांत देसाई के मार्गदर्शन में एपीआई शरद जाधव ने किया।
399 total views, 1 views today