मुंबई। होली के दिन ड्रंक एन्ड ड्राईव में ट्रांबे ट्रैफिक पुलिस और आरसीएफ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 पियक्कड़ों को धरदबोचा। सुबह लगभग 9:30 से शुरू हुए ड्रंक एन्ड ड्राईव शाम 6 बजे तक चला, इस कार्रवाई में करीब 400 लोगों की जांच की गई। इनमें आरसी मार्ग पर 28 और वीएन पूरव मार्ग पर 22 पियक्कड़ पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हर साल की तरह इस वर्ष भी मुंबईकरों की सुरक्षा के मद्देनजर एहतियातन ड्रंक एंड ड्राईव अभियान चलाया गया। ताकि होली के शुभ पर्व के दौरान किसी घर में मातम का माहौल न बने। इन सबके मद्देनजर पूर्व योजना के अनुसार ट्रांबे ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी संजय मनोहर दलवी और आरसीएफ पुलिस के वरिष्ठ आधिकारी श्रीकांत देसाई के मार्गदर्शन में ड्रंक एंड ड्राईव अभियान को अंजाम दिया गया। सुबह करीब 9:30 से शाम 6 बजे तक चली इस कार्रवाई में तीन अल्कोवाईजर मशीनों के साथ ट्रैफिक पुलिस के एपीआई के एम गायकवाड और आरसीएफ पुलिस के करीब 15 जवानों को तैनात किया गया था।
आरसी मार्ग पर स्थित आरसीएफ पुलिस स्टेशन के सामने चले ड्रंक एंड ड्राईव अभियान में 28 पियक्कड़ों को पकड़ा गया। इस कार्रवाई में एपीआई गायकवाड के अलावा एएसआई विजय थोरात, पुलिस नाईक चाचर, चेतन कदम, जुवाटकर, सिपाही मुले, वाकचोरे, भगवान और विधाते ने बखूबी अंजाम दिया। होली के अवसर पर हुई इस कार्रवाई में बिना हेल्मेट, लाईसेंस वालों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
614 total views, 1 views today