मुश्ताक खान/ मुंबई। मीरा रोड पूर्व के शांति विधान नगरी में झारखंड महाराष्ट्र युवा मंच (जेएमवाईएम) की नई शाखा का उदघाटन राकांपा के पूर्व सांसद डॉ. संजीव नाईक ने किया। इस अवसर पर मंच के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में राकांपा के नेता व स्थानीय लोग मौजूद थे। मंच के कार्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए यहां से रियल स्टेट व अन्य सर्विस भी दी जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार मीरा रोड पूर्व के जीसीसी क्लब परिसर से सटे शांति विद्या नगरी में स्थित अष्टविनायक बिल्डिंग में जेएमवाईएम का नई शाखा का उदघाटन राकांपा के पूर्व सांसद डॉ. संजीव नाईक के हाथों किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मंच के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा की करीब डेढ़ दशक से महाराष्ट्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाली झारखंड महाराष्ट्र युवा मंच को हमारी तरफ से हर संभव सहयोग किया जाएगा। क्योंकि झारखंडवासियों के लिए मंच द्वारा संकटमोचन का काम किया जाता है।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष जे के पाटील ने कहा की जेएमवाईएम के कार्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए यहां से रियल स्टेट का काम भी किया जाएगा। चूंकि मंच द्वारा सामाजिक कार्यों को वरीयता दी जाती है। इस अवसर पर राकांपा के साजिद पटेल, अनिल सालवे, मोहम्मद फारूक अंसारी, मंच के अध्यक्ष गणेश गुप्ता, जेईएस के अध्यक्ष असलम अंसारी, दुर्गा प्रसाद, राजेश यादव, विनोद साहू, सागर यादव, मो नसीम, अजय यादव, गोविंद प्रजापति आदि गणमान्य मौजूद थे।
456 total views, 1 views today