प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। मनपा के केईएम हॉस्पिटल (KEM Hospital) में कोरोना ग्रस्त गर्भवती महिलाओं का इलाज कर रहे डॉक्टरों के खतरा देखते हुये समाजसेवा पंकज दुबे, परेश मोरे, नाना पालकर स्मृति समिती के किरण करलकर, व्यवस्थापक कृष्णा महाडिक आदि ने 100 पीपीई किट्स व 100 एन 95 मास्क हॉस्पिटल के वरिष्ठ स्त्रीरोगतज्ञ डॉ. निरंजन मायदेव व डॉ. किमया माली के हाथ वितरित किया गया। इन पीपीई किट- मास्क से डॉक्टर, नर्स और मरीजों के सुरक्षित रहकर सेवा कर सकते हैं।
443 total views, 1 views today