नगरसेवक नदारद, मनपा बेखबर, जनता परेशान
संवाददाता/ मुंबई। स्वच्छ भारत अभियान के विपरीत वाशीनाका (Vashinaka) के शंकर देवल स्थित बीपीसीएल (BPCL) रिफाईनरी के खेतन गेट (पूर्व) के सामने सार्वजनिक शौचालय का गंदा पानी पिछले कई महीनों से रोड पर बह रहा है। गंदे पानी के कारण दो पहिया वाहनों की दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। इससे छात्रों सहित आम नागरीकों का चलना फिरना भी मुहाल हो गया है। इस मुद्दे पर स्थानीय लोगों की शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है। इस विषय पर दर्जनों बार मौखिक शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बता दें कि यह इलाका मनपा एम पश्चिम के वार्ड क्रमांक 154 में स्थित है।
मिली जानकारी के अनुसार वाशीनाका के शंकर देवल स्थित बीपीसीएल, खेतान गेट (पूर्व) के सामने मथाड़ी कामगारों का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। यहां धरना पर बैठे मथाड़ी कामगारों को भी उसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इसके अलावा आरसी मार्ग की कई बसों का रूट में बदलाव होने के कारण गडकरी खान व टाटा पावर से आने वाली बेस्ट की बसों का अस्थाई स्टॉप इसी गेट के सामने है। जिसके कारण स्कूल कॉलेज आने जाने वाले छात्रों के अलावा नौकरी पर जाने वालों सहित अन्य नागरीकों के लिए यह मार्ग महत्वपूर्ण बन गया है।
अब इस मार्ग से बेस्ट की बसें, मोनो रेल या अन्य वाहनों को पकड़ने के लिए लोगों को बीपीसीएल, खेतान गेट के सामने ही आना पड़ता है और जो भी यहां आता है उसे सार्वजनिक शौचालय के गंदे पानी का सामना करना पड़ता है। इससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। बता दें की हाल के दिनों में इस मार्ग पर मोटरसायकल दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। करीब एक माह पूर्व गेट से सटे मोनो रेल का मैसूर कॉलोनी स्टेशन के नीचे मोटरसाइकल हादसा हुआ था।
उस हादसे में घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई थी। इस प्रकार दिनों दिन गंदे पानी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और हादसों का ग्राफ भी बढ़ रहै है। बताया जाता है की लगातार भारी वाहनों की आवाजाही के कारण गंदा पानी फैलता जा रहा है। इससे मोटरसायकलों के फिसलने व लोगों के गिरने का सिलसिला जारी है। इस ओर स्थानीय नगरसेवक का ध्यान नहीं है। विगत कई महीनों से चल रहे इस सिलसिले का अंत कब होगा।
723 total views, 1 views today