साभार/ मुंबई। प्लास्टिक पाबंदी को लेकर सरकार के दो धड़े शिवसेना और भाजपा में मतभेद उभरकर सामने आए हैं। गुरुवार को व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक राज पुरोहित के नेतृत्व में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर पाबंदी को दिसंबर 2019 तक स्थगित करने की मांग की।
इस संबंध में पुरोहित ने बताया कि व्यापारी भी इस बात से सहमत हैं कि प्लास्टिक से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। उस पर पाबंदी लगाना चाहिए, लेकिन पहले प्रतिबंध की जगह पर्याय तो दें। आज आलम यह है कि प्लास्टिक पाबंदी से धंधा चौपट हो गया है। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को बताया किमनपा के अधिकारी बगैर कुछ सुने समझे पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगा रहे हैं।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि सभी के हितों को देखकर सरकार कोई बीच का रास्ता निकालेंगी ताकि पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सके और व्यापारियों का धंधा-व्यवसाय भी चलता रहे।
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद राज पुरोहित ने बताया कि बीएमसी शहर के नालों और सड़कों की देखभाल नहीं कर पा रही है। उसे एक और वसूली का धंधा दे दिया गया है। उस पर आधी-अधूरी जानकारी पर प्लास्टिक पाबंदी थोप दी है। इसलिए हमने सरकार से मांग की है कि प्लास्टिक पाबंदी को स्थगित कर व्यापारियों का उत्पीड़न रोका जाए।
407 total views, 1 views today