मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका द्वारा निर्मित एवं ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय विलेपार्ले के ग्लोबल अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा संचालित बीएसइएस एमजी अस्पताल में नवनिर्मित डायलिसिस केंद्र का उदघाटन एक समारोह में किया गया।
अंधेरी पश्चिम स्थित अस्पताल में ब्रह्माकुमारी योगिनी बहन के साथ उदघाटन अवसर पर मनपा के लीगल सेल प्रमुख जेवियर ए., इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष नयना डांकी, डिस्ट्रिक्ट 314, इन्नर व्हील क्लब की चेयरमैन विद्या सुब्रमण्यम और मेडिकल डायरेक्टर डा. अशोक मेहता उपस्थित थे। ब्रह्माकुमारी के संजय पोरवाल के अनुसार दिनों दिन बढ़ते किडनी के मरीजों की संख्या को देखते हुए डायलिसिस केंद्रों की मांग बढती जा रही है।
इसको ध्यान में रखकर यहां इसका विशेष वार्ड बनाया गया है। इसमें अत्याधुनिक मशीनों की स्थापना की गयी है। इसका लाभ बड़ी संख्या में किडनी मरीजों को मिलेगा। धर्म अध्यात्म के साथ सामाजिक सरोकारों के तहत ब्रह्माकुमारी इस तरह के जनोपयोगी कार्य करती रहती है।
344 total views, 1 views today