मुंबई। भारत सहित पूरे विश्व में तेजी से फैल रहे मधुमेह रोग (डायबिटीज) अब चिंता का विषय बना गया है। हालांकि इसे रोकने व डायबिटीज पर काबू पाने के लिए पूरी दुनिया के विशेषज्ञों द्वारा प्रयास जारी है। इस कड़ी में घाटकोपर (प) स्थित एच. जे दोशी हिंदूसभा अस्पताल में मुफ्त चिकित्सा शिबिर का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल के मानद ट्रस्टियों के प्रोत्साहन एवं चिकित्सा निदेशक डॉ. वैभव देवगिरकर के मार्गदर्शन में विश्व मधुमेह दिवस पर रक्त शर्करा स्तर की लेवल हेतु 538 लोगों की जांच की गई। इसके साथ उन्हें चिकित्सकीय परामर्श डॉ. परेश वैद् (डियोबीटोलॉजिस्ट) ने प्रदान किया। वहीं दोपहर में न्यू ट्रेंड्स इन डायबिटीज विषय पर व्याख्यान डॉ. जितेंद्र अजमेरा (डियोबीटोलाजिस्ट) ने दिया। इस अवसर पर डॉ. रजनीकांत मिश्रा समाजसेवा अधिकारी सावते तथा बड़ी संख्या में निवासी वैद्यकीय अधिकारी तथा नर्स मौजूद थी।
317 total views, 1 views today