समाज के भंडारा में श्रद्धालुओं का स्वागत- गुप्ता

8 को वाशीनाका में महाभंडारा

मुश्ताक खान/ मुंबई। ऊर्जा और शक्ति की देवी मां दुर्गा के विसर्जन व नवरात्रोत्सव (दशहरा) के पावन अवसर पर चेंबूर साहू तेली समाज द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन वाशीनाका में किया जा रहा है। समाज के सदस्यों ने विर्सजनकर्ताओं व आम जनता से अपील की है की अधिक से अधिक संख्या में आकर महाभंडारा में शामिल हों। इस बार मंगलवार 8 अक्टूबर को विजय दशमी, यानी मां दुर्गा का विर्सजन होने वाला है। यह जानकारी समाज के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता, उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता और सचिव अजनी (गज्जु) गुप्ता ने संयुक्त रूप से दी है।

मिली जानकारी के अनुसार हर साल की तरह इस वर्ष भी चेंबूर के साहू तेली समाज (Sahu Teli Samaj) (मुंबई) द्वारा महाभंडारा का आयोजन आर. सी. मार्ग पर स्थित वाशीनाका के सदगुरू जनरल स्टोर्स परिसर में रखा गया है। विगत 6 वर्षों से दशहरा के विजय दशमी के दिन ही इस महाभंडारा का आयोजन किया जाता है। समाज के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता (Avinash Gupta) ने बताया की इस कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के बुजुर्ग करेंगे, इसके बाद देवी गीत व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम में टी सीरीज के गायक सुबोध चतुर्वेदी अतिथियों का सत्कार भी किया जाएगा।

 

इस अवसर पर स्थानीय शिवसेना के सांसद राहुल शेवाले, विधायक प्रकाश फातर्पेकर, तुकाराम काते, नगरसेवक श्रीकांत शेटो, अंजली नाईक, प्रमोद शिंदे व निधि शिंदे के अलावा पूर्व विधायक नवाब मलिक, राजेंद्र माहुलकर आदि गणमान्यों ने महाभंडारा में शामिल होने की सहमति दी है। चेंबूर साहू तेली समाज द्वारा आयोजित महाभंडारा में इस बार भावी विधायकों के आने की भी संभावनाएं हैं। वहीं सह सचिव विनोद गुप्ता (निगम) ने बताया कि यहां हर साल करीब 3 से 4 हजार लोग महाभंडारा में शामिल होते हैं। इसे सफल बनाने में कोषाध्यक्ष पिंटु गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष फूलचंद गुप्ता, सलाहकार गुलाबचंद गुप्ता, विवाह मंत्री जवाहिर गुप्ता, संघटक सत्यनारायण गुप्ता व रामसहाय गुप्ता (पोडई), प्रचारक सुर्दशन गुप्ता, प्रचार मंत्री गुलाब मुन्नीलाल गुप्ता और कार्यक्रम संयोजक राजु गुप्ता आदि अहम भूमिका निभाते हैं।


 687 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *