नागपुर। महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग फिर से जोर पकड़ रही है। शुक्रवार को विधान परिषद में मराठा आरक्षण की मांग जोरदार तरीके से गूंजा। विपक्षी विधायकों ने सरकार को बुरी तरह से घेरा, हालांकि सभागृह नेता व राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने आश्वासन दिया कि मराठा समुदाय के लिए आरक्षण और अन्य सुविधाओं के बारे में, सरकार का रुख सकारात्मक है और उनके लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं।
कांग्रेस के शरद रणपिसे, विरोधी पक्ष नेता धनंजय मुंडे, भाई जगताप, संजय दत्त, नरेंद्र पाटील आदि ने चर्चा के दौरान सरकार की खूब खिंचाई की। उनके सवालों के जवाब में पाटील ने कहा कि मराठा आरक्षण का मामला कोर्ट में विचाराधीन है और पिछड़ा वर्ग आयोग तेजी से काम कर रहा है।
मराठा समुदाय के विद्यार्थियों के लिए 36 जिलों में छात्रावास शुरू करने का काम चल रहा है। कई संगठनों से जमीन उपलब्ध कराने की अपील की गई है। अण्णासाहेब वित्त विकास निगम ने उद्योग शुरू करने के लिए मराठा समुदाय के युवाओं को कर्ज देने की सुविधा उपलब्ध कराई है।
694 total views, 1 views today