मुंबई। राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरी संस्थान (नीटी) में राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत “वाद-विवाद प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। “नोटबंदीः उचित या अनुचित” विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में संस्थान के कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर निर्णायक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं सिटिजन अलर्ट के मुख्य संपादक सैयद सलमान उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में कर्मचारी श्रेणी के अंतर्गत श्री अरुण विश्वकर्मा को प्रथम, महावीर दरुरे को द्वितीय तथा सुचिता शिरवाडकर को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ जबकि विष्णु पाटणकर व एस.वी.परब को प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त हुआ।
उसी प्रकार, विद्यार्थियों में श्री रोहित शर्मा को प्रथम, श्री सिद्धार्थ त्रिपाठी को द्वितीय तथा आलोक कुमार यादव को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ जबकि अनिल पांडेय को प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त हुआ. सभी पुरस्कार विजेताओं को अक्तूबर, 2017 में आयोजित हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता का संचालन संस्थान के राजभाषा अधिकारी आफताब आलम ने किया।
719 total views, 1 views today