संवाददाता/ मुंबई। विधानसभा चुनाव (Assembly election) के दौरान शिवसेना ने लोगों को 10 रुपये और बीजेपी ने 5 रुपये में भरपेट भोजन कराने का जनता से वादा किया था। बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई, जबकि राज्य में उद्धव ठाकरे सरकार बनने के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। हालांकि, अब तक गरीबों को 10 रुपये वाली थाली उपलब्ध कराने वाली योजना पर अमल नहीं हुआ है। वहीं, मुंबई में प्रतिदिन लाखों लोगों को उनके ऑफिस में भोजन उपलब्ध कराने वाले डब्बावाले सरकार से पहले लोगों को 10 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराएंगे।
मुंबई डब्बावाला असोसिएशन (Mumbai Dabbawala Association) के अध्यक्ष सुभाष तलेकर ने बताया कि चुनाव में हमने शिवसेना का समर्थन किया था। अब उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री बन गए हैं, इसलिए हमने मुंबई में पहला अन्न वितरण केंद्र शुरू करने का फैसला किया है, जहां लोगों को 10 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। मुंबई के डब्बावालों पर पीएचडी कर चुके डॉ.पवन अग्रवाल ने अपनी विक्रोली के टैगोर नगर स्थित जमीन डब्बावालों को मुफ्त में देने की बात कही है। यहां हम लोगों को दोपहर में 12 से 2 बजे तक और रात में 7 से 9 बजे के बीच 10 रुपये में भरपेट भोजन खिलाएंगे।
तलेकर ने बताया कि सेंटर तक नहीं पहुंच पाने वाले विक्रोली के बुजुर्गों के लिए भी योजना बनी है। ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को उचित दर पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जो हमारे सेंटर तक आने में असमर्थ हों और जिन्होंने ऑर्डर दिए हों। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर तक यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। इसमें क्या कुछ बदलाव हो सकता है, इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।
321 total views, 1 views today