मुंबई। टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा कैंसर से बचने के लिए जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में टाटा हॉस्पिटल के डॉक्टर और फिल्मी सितारों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन मरीन लाइन्स स्थित पुलिस ग्राउंड में रविवार को खेल जाएगा। यह जानकारी हॉस्पिटल के मुख जनसंपर्क अधिकारी हुमायु जाफरी ने दी।
जनसंपर्क अधिकारी जाफरी ने बताया कि मरीन ड्राइव के पुलिस ग्राउंड में होने वाले इस मैच का मुख्य उद्देश्य मुंबईकरों को कैंसर जैसे जनलेवा रोग से बचने के लिए सतर्क करना तथा जो इस रोग की चपेट में आ चुके हैं उन्हें सावधानियों के प्रति जागरूक करना है। इसके लिए फाउंडेशन फोर हेड-नेक ऑनकॉलॉजी एंड टाटा मेमोरियल होॅस्पिटल के डॉक्टर और फिल्मी सितारों का कारवां पुलिस ग्राउंड में देखने को मिलेगा। जाफरी के अनुसार इस तरह का यह पहला मैच मुंबई में खेला जाएगा।
इस मैच में हॉस्पिटल के डॉक्टर के खिलाफ सिने जगत के रितेश देशमुख, आफताब शिवदेसानी, सुनील शेट्टी, सुहैल खान आदि खेलने वाले हैं। समुद्र के किनारे पुलिस ग्राउंड पर होने वाले इस क्रिकेट मैच का आनंद कैंसर के मरीज भी ले सकेंगे। इसके लिए हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा मरीजों को बतौर दर्शक लाने का इंतजाम भी किया गया है।
369 total views, 1 views today