मलिक ने किया सीवरेज लाईन का उदघाटन

मुंबई। करीब एक दशक से सीवरेज लाइन जाम होने की समस्याओं से जूझ रहे कुर्ला पूर्व के डी ऑन सेल्टर, गोल्डन प्लाजा व इस परिसर की जनता ने अब राहत की सांस ली है। क्योंकि नगरसेवक कप्तान मलिक के प्रयास से इसके सफाई व नूतनीकरण का काम संभव हो पाया है। इसका उदघाटन नगरसेवक मलिक ने नारियल फोड़ कर किया है। इस अवसर पर मनपा के सबंधित अधिकारी, ठेकेदार और बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार करीब एक दशक से इस सीवरेज लाइन के जाम होने के बाद गंदगी और गंदे पानी से लोगों को गुजरना पड़ता था। इस रास्ते से कुर्ला पूर्व के डी ऑन सेल्टर, गोल्डन प्लाजा व इस परिसर से आने- जाने वाले छात्रों व जनता के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने अब राहत की सांस ली है।
डी ऑन सेल्टर निवासी फिरोज शेख के अनुसार यह सीवरेज लाईन काफी पुरानी है। इसके लिए लोगों द्वारा हमेशा मनपा के सीवरेज विभाग को जाम होने की शिकायत की जाती रही है।

शिकायतों के हफ्तों बाद मनपा के सफाई कर्मी मल निसारण वाहन लेकर आते थे और सफाई कर चले जाते थे। सफाई होने के एक-दो सप्ताह बाद फिर वहीं हाल होता था। जाम होने के सीवरेज लाईन का गंदा पानी रोड़ पर बहता रहता था। वहीं समाजसेविका शहनाज असलम शेख ने बताया की इसी रास्ते नमाज पढ़ने वाले, मंदिर जाने वाले लोगों के अलावा केदारनाथ स्कूल, मनपा स्कूल और शिवसेना शाखा स्थित प्ले स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे भी पढ़ने जाते हैं।

इतना ही नहीं इसी रास्ते बंट संघ कॉलेज के छात्रों का भी आना जाना है। इसके बावजूद मनपा के वार्ड क्रमांक 170 की इस समस्या को किसी ने नहीं सुलझाया। लोगों की शिकायतों के बाद मौजूदा नगरसेवक अब्दुल रशीद मलिक (कप्तान मलिक) के प्रयास से अब इस समस्या का समाधान होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

गौरतलब है कि बारिश का मौसम होने के बावजूद मलिक ने ठेकेदार को हिदायत दिया है कि इस सीवरेज लाईन का काम जल्द से जल्द कराए। ताकि यहां के लोगों को गंदगी से छुटकारा मिले। इस अवसर पर डी ऑन सेल्टर के सचिव राज मोहम्मद शेख, जावेद शेख, मकबूल खोट, चंदन पारकर, शहनाज असलम शेख, अशरफ सैय्यद, मुसा शेख और दानिश भाई के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

 938 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *