कांग्रेस के नेतृत्व में रोजगार मेला

शॉट लिस्ट में 626 बेरोजगारों का चयन

मुश्ताक खान/ मुंबई। चेंबूर में युवा कांग्रेस के नेतृत्व में भव्य रोजगार मेला का आयोजन राजीव गांधी भवन में किया गया। इस मेले में मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे आदि शहरों की 40 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर बेरोजगार युवकों को सुनहरा अवसर व बेहतर रोजगार मुहैया कराने की कवायद पूरी की। 15 दिसंबर सुबह 10 से 6 बजे तक चले इस मेले में करीब 873 युवक एवं युवतियों ने अपने फार्म भरे। कयास लगाया जा रहा है कि फार्म भरने वाले अधिकांश युवकों को कहीं न कहीं नौकरी मिलना तय है।

मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण मध्य मुंबई जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेश किशन मिस्त्री के मार्ग दर्शन में चेंबूर स्टेशन स्थित 16वां रास्ता राजीव गांधी भवन में भव्य रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इनमें मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे आदि शहरों की 40 कंपनियों ने हिस्सा लिया। वहीं सुबह 10 बजे से चल रहे इस मेले में करीब डेढ़ हजार बेरोजगार युवाओं ने दस्तक दी।

इनमें 873 बेरोजगार युवकों ने फार्म भरा, इनमें 626 शॉट लिस्ट हुआ है। कयास लगाया जा रहा है कि आगे की प्रक्रिया पूरा कर इन युवक और युवतियों को नौकरी मिल जाएगी। इससे पहले भी अभिषेश मिस्त्री द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया था। उक्त मेले में करीब 385 युवकों को नौकरी मिली व अन्य को दस्तावेजों के अभाव में रोक दिया गया था। लेकिन इस बार शत प्रतिशत शिक्षित व अशिक्षितों की नौकरी तय मानी जा रही है।

कांग्रेस के युवा नेता अभिषेश मिस्त्री का कहना है कि चेंबूर विधानसभा की हद में रहने वाले सभी बेरोजगारों को रोजगार मिलना चाहिए। इसके लिए वो प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा की मैं जुमलों से काम नहीं चलता, दो वक़्त की रोटी के लिए रोजगार बेहद जरूरी है। जमीन से जुड़े मिस्त्री ने कहा की सरकारी नौकरी तो अब सपना हो गया है, निजी कंपनियों के पास भी रोजगार के बेहतर अवसर हैं। रोजगार मेले में चेंबूर के शिवसेना विधायक प्रकाश फातर्पेकर के अलावा क्षेत्र के कई गणमान्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।




 703 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *