मुंबई। चेंबूर नाका के सायन-ट्रॉम्बे हाईवे पर स्थित अकबरअलीज़ परिसर के पेट्रोल पंप के करीब पाइप लाइन से भारी मात्रा में सीएनजी गैस लीक होने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टालने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और इंटरनेट-बिजली सेवा को बंद कर दिया गया है। साथ ही लोगों को गैस या आग से जुड़ी चीजें इस्तेमाल न करने का निर्देश भी दिया गया है।
किसी तरह के बड़े हादसे से बचने के लिए इलाके को खाली कराया गया है। मौके पर पेट्रोलियम विभाग और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौजूद हैं। गैस रिसाव की वजह से चेंबूर-पनवेल हाइवे को भी बंद कर दिया गया है, जिससे ट्रैफिक भी बढ़ गया है। आसपास के अस्पतालों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। आसपास के इलाके में रह रहे लोगों ने घुटन की शिकायत की है जिसके बाद लोगों को घरों से निकलकर खुली जगह पर जाने को कहा गया। हालांकि, स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है।
365 total views, 1 views today