मुंबई। सीआईएसएफ के नवरात्रोत्सव में जुटे जवान और उनका परिवार, आरसीएफ के सेंट सेबेस्टीन ग्राउंड में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्ष बल (केऔसुब) की आरसीएफ इकाई द्वारा नवरात्रोत्सव (दुर्गा पूजा) का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में सीआईएसएफ की कमांडेंट रूची आनंद, असिस्टेंट कमांडेंट पीएस रावत और आरसीएफएल क सीएमडी उमेश दत्रक, ए एस कास्कर, ए.वी नवाडे आदि ने माता रानी के दर्शन किए व महाप्रसाद में शामिल हुए।
मिली जानकारी के मुताबिक करीब दो दशक से सीआईएसएफ द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन सेंट सेबेस्टीन ग्राउंड में किया जाता है। लगातार दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में हर रोज सीआईएसएफ के जवानों के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कमांडेंट रूची आनंद ने बताया की सीआईएसएफ के जवानों में कुछ लोग परिवार के साथ हैं और कुछ लोगों का परिवार उनके गांव आदि पर हैं। लेकिन यहां सभी लोग मिलकर दुर्गा पूजा का आनंद लेते हैं।
इस अवसर पर महाप्रसाद का वितरण भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ की आरसीएफएल द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में एयरपोर्ट व अन्य विभागों के कर्मचारी भी शामिल होते हैं। इन सभी कार्यक्रमों की देखभाल सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर मनोहरलाल कटारीया, टी के मंडल, बापू खंडागले आदि करते हैं।
717 total views, 1 views today