CISF और एम पी टी के अधिकारियों ने किया पौधारोपण

प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। पर्यावरण के प्रति जागरूकता का परिचय देते हुए सीआईएसएफ और मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (Mumbai Port Trust) द्वारा पौधा रोपण किया गया। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के डॉमेस्टिक क्रूज टर्मिनल में आयोजित इस कार्यक्रम में रॉयल पाम, गुलमोहर, बोगनवेलिया के कुल 1529 पौधे लगाए गए। इसी दौरान सीएसआईएफ कर्मियों के सभी मेहमानों और आमंत्रित परिवार के सदस्यों को तुलसी, इंसुलिन और पाइन के पौधे भी भेंट किए गए।

मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारियों से प्राप्त विवरण के अनुसार पौधारोपण के इस कार्यक्रम को दो समूहों में विभाजित किया गया। पहला समूह मेहमानों के साथ था जबकि दूसरे समूह में भीड़ के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अलग-अलग टीम के सदस्यों के साथ बनाया गया। इसमें सीआईएसएफ के कर्मचारियों, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारियों, तटरक्षक और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों ने भाग लिया और उत्साहित होकर पौधे लगाए।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि और सूत्रधार मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय भाटिया (IAS) थे। उनके अलावा भारतीय तटरक्षक के दो डीआईजी, पोर्ट ट्रस्ट के चीफ विजिलेंस ऑफिसर, गणेश शिंदे (डीसीपी पोर्ट जोन- मुंबई पुलिस) के अलावा मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के सभी हेड ऑफ डिपार्टमेंट मौजूद थे। इनके अतिरिक्त सीआईएसएफ हाउस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा प्रियंका साहनी और उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति मिश्रा भी उपस्थित थी।

इस कार्यक्रम का आयोजन सीआईएसफ यूनिट के कमांडेंट श्री रंजीत कुमार साहनी, डिप्टी कमांडेंट सुनील कुमार मिश्रा और असिस्टेंट कमांडेंट श्री पी के रावत द्वारा किया गया। इस मौके पर अपने आमंत्रित अतिथियों और कर्मचारियों का स्वागत करते हुए पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय भाटिया ने कहा कि हमें अपने पर्यावरण के संतुलन के लिए हर संभव कदम हर समय उठाते रहना चाहिए और यही वक्त है जब हम पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखकर अपने सभी कार्य करें और अपने सामाजिक दायित्वों की पूर्ति करें।

 520 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *