51वें स्थापना दिवस पर दिखा दल का बल
मुश्ताक खान मुंबई। सीआईएसएफ का 51वां स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ यूनिट के ग्राउंड में मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आरसीएफएल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर एस. सी. मुडगेरीकर को सीआईएसएफ की कमांडेंट की मौजूदगी में जवानों ने परेड के साथ सलामी दी।
मिली जानकारी के अनुसार सी आई एस एफ की आर सी एफ एल इकाई द्वारा 51वें स्थापना दिवस को यादगार के तौर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां आर सी एफ एल यूनिट कमांडर रुचि आनंद व विभाग के अन्य पदाधिकारियों सहित मुख्य अतिथि ने परेड के जवानों का निरीक्षण किया। इसमें बाद सीआईएसएफ (CISF) की आरसीएफएल (RCFL) मुंबई द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया।
आर सी एफ एल के सी एम डी मुडगेरीकर ने विभिन्न प्लाटूनों द्वारा दिखाए गए मार्च पास्ट ड्रिल की प्रशंसा करते हुए कहा की आज का दिन सी आई एस एफ के जवानों के लिए विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा की राष्ट्र के लिए पिछले 51 वर्षों से समर्पित सी आई एस एफ परिवार को अप्रतीम सेवा देने के लिए बधाई। इस समारोह के दौरान सीआईएसएफ के जीवनो पेशेवर तरीके से अपने हथियारों का रख रखवा एवं उपयोगी वेपन हैंडलिंग (Weapon Handling) और रिफलेक्स शूटिंग (Reflex Shooting) के अपने जौहर दिखाये है, वह प्रशंसनीय है और यही इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण है।
इस अवसर पर नवीन एवं विभिन्न प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन किया गया। इतना ही नहीं उनके मारक क्षमता एवं तकनीकी जानकारी समारोह में पेश की गई। इस इकाई में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले के 8 जवानों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीआईएफएल के निदेशक सुधीर डी. पंदारे Director (Technical), उमेश डोंगरे Director (Finance), के. यू. थांनचेन Director (Marketing), समीर रस्तोगी IFS, (Chief Vigilance Officer), एस. फीदवी Executive Director (HR), वी. पी. श्रीकृष्णन Executive Director (Trombay), अरुण वी. नावाडे Executive Director (HRD), नगरसेविका अंजली संजय नाईक, चेंबूर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व इकाई बल के सदस्यों ने अपने परिवार के साथ समारोह में उपस्थित होकर अपनी एकजुटता दिखाई। वही कमांडेंट श्रीमती रुचि आनंद, असिस्टेंट कमांडेंट पी एस रावत, इंस्पेक्टर सुखतेज कौर, आरती राव, संजय दलाल और एन घोष ने अतिथियों का आभार माना।
2,190 total views, 1 views today