मुंबई। चेंबूरनाका के सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव ट्रस्ट द्वारा 53वां उत्सव काफी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इसके लिए गणेश चतुर्थी के अवसर पर द्वारिका मठ से विशेष तौर पर ज्ञानेंनंद्र सरस्वती महाराज को बुलाया गया है। ताकि उनके मंत्रोच्चारण से श्रद्धालुओं को विशेष सीख मिले। बताया जाता है कि यहां के गणेशोत्सव में जो भी मन्नतें मांगी जाती है, वह पूरा होती है। जिसके कारण यहां श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष स्व. बच्चूभाई चौहान थे। तत्कालीन शिवसेना नगरसेवक बच्चूभाई चौहान की प्रेरणा और सहयोग से गणेशोत्सव की शुरूआत की गई थी, जो अब भव्य रूप ले चुका है। मौजूदा समय में इस ट्रस्ट के मुखिया अनिल बच्चूभाई चौहान है। इस ट्रस्ट के सहयोगियों में हंसमुख पेंर्थर, हेमंत भावे, दर्शन टंगानाथ, सूर्यकांत कुबल, धर्मा देशले, रत्नाकर सिनोई और नारायण शिंदे आदि का समावेश है।
गौरतलब है कि हर साल की तरह इस वर्ष भी सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव ट्रस्ट द्वारा गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। इस बार ट्रस्ट के सदस्यों ने गणपति पंडाल को खास तौर से बंगाल के तर्ज पर सजाया है। इसके लिए बंगाल के कारीगरों को बुलाया गया था। शुभ कहे जाने वाले 9 अंक के अनुसार ही यहां 9 फीट की गणपति प्रतिमा भी स्थापित की गई है। इतना ही नहीं यहां खास तौर से द्वारिका मंठ से ज्ञानेंनंद्र सरस्वती महाराज को बुलाया गया है।
उन्हें गणेश चतुर्थी से पहले ही बुला लिया गया था। ताकि पहले दिन आरती में आने वाले श्रद्धालुओं को मंत्रोच्चारण की सीख मिले। ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल बच्चूभाई चौहान ने बताया कि यहां के गणेशोत्सव में जो भी श्रद्धालु मन्नतें मांगते हैं, उनकी मन्नतें पूरी होती है। जिसके कारण यहां श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के भंडारा में करीब दो से ढाई हजार लोग शामिल होते हैं।
455 total views, 1 views today