सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते मानपा अधिकारी
मुश्ताक खान/ मुंबई। पद के नशे में चूर मनपा के अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के LARR Act 2013 के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। ताजा वाकया चेंबूर कैंप (Chembur Camp) का है, 1960 से बसे शरणार्थियों के 28 दुकानों को मनपा द्वारा विकास के नाम पर उजाड़ने की साजिश रची जा रही है। यह बात वंचित अघाड़ी के केंद्रीय सचिव राजाराम नारायण पाटील ने कही। उन्होंने कहा कि चंद सिक्कों के लालच में भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे मनपा के आला अधिकारी सत्ते की खुमारी में मस्त दलों की चमचागिरी करने लगे हैं।
विकास के नाम पर दुकानदारों को बर्बाद करने में जुटी मनपा
मिली जानकारी के अनुसार चेंबूर कैंप में प्रेस कांफ्रेंस में वंचित अघाड़ी (Vanchit Aghadi) के केंद्रीय सचिव राजाराम पाटिल ने कहा की मनपा के बिकाउ अधिकारी अपने फायदे के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। मनपा के आला अधिकारी सत्ताधारियों व धनाठ्यों के इशारे पर कठपुतली की तरह काम करते हैं। पाटील ने कहा कि पद के नशे में चूर अधिकारी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।
इनका कोई धर्म और इमान नहीं होता। उन्होंने सीधा स्थानीय नगरसेवक और मनपा परिमंडल पांच के डीएमसी पर आरोप लगाया की सिर्फ अपने फायदे के लिए विकास की आड़ में इन दोनों ने 1960 में बने दुकानों को उजाड़ने की साजिश रची है। इसे हम कामयाब नहीं होने देंगे। पाटील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के LARR Act 2013 के आदेशों के अनुसार दुकानों को तोड़ने से पहले दुकानदारों को उचित जगह पर शिफ्ट कराने के बाद ही तोड़क कार्रवाई करने का प्रवधान है। इसके अलावा दुकानदारों की जगह का दोगुना जगह भी देने का प्रावधान है। लेकिन यहां उल्टी गंगा बह रही है।
इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक एवं मुंबई कांग्रेस के सचिव राजेंद्र माहुलकर ने कहा कि चेंबूर कैंप के आरसी मार्ग व्यापारी असोसिएशन के सदस्यों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने व्यापारियों को सलाह दी है कि सब एकजुट होकर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर करें, तो इनके होश ठिकाने लगेंगे।
मनपा के अधिकारियों के कारण परियोजना प्रभावित लोगों को सीधा माहुल का रास्ता दिखाया जाता है। जबकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने किसी भी मुंबईकर को माहुल में शिफ्टिंग कराने से साफ मना कर दिया है। इसके बाद अधिवक्ता सतीश ने असोसिएशन के सदस्यों को नियमों के बारे में बताया और कानूनी लड़ाई में सहयोग देने की बात कही।
आरसी मार्ग व्यापारी असोसिएशन के सक्रीय सदस्य वल्लभ झावेरी ने कहा कि हमारी वर्षों की मेहनत को क्षण भर में हड़पने की साजिश को हम चलने नहीं देंगे। उन्होंने कहा की हमारा समाज कब तक उजड़ता रहेगा। हमारे समाज के लोग पाकिस्तान से उजड़ने के बाद भारत आए। भारत सरकार ने हमें देश की नागरिकता दी है। फिर हमारे साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। विकास के नाम पर लूट मचाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
यहां सिंधी समाज के एक दुकानदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस संबंध में हम लोग बॉम्बे हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का दरवाजा खटखटाने वाले हैं। चेंबूर कैंप के झामामल चौक स्थित आरसी मार्ग व्यापारी असोसिएशन द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के आयोजन में भारी संख्या में लोग मौजूद थे। प्रेस कांफ्रेंस को सफल बनाने में शिवकुमार मधया उर्फ पप्पू शीला मां, सम्राट झावेरी, जीतेन्द्र मोटवानी आदि ने अहम भूमिका निभाई।
572 total views, 1 views today