संवादददाता/ मुंबई। रेलवे में चेन स्नेचिंग के बढ़ते मामले को देखते हुए जीआरपी ने अभियान चलाकर राजु मधुकर पाटिल नामक शातिर आरोपी को पकड़कर उसके पास से 11 लाख 57 हजार का गहना बरामद किया है। जीआरपी आयुक्त रविंद्र सेनगांवकर के मार्गदर्शन में अंधेरी जीआरपी ने सबसे पहले आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि मधुकर पाटिल ने 60 से ज्यादा अपराध किए हैं।
जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर 23 मामलों का पता लगाया। उसकी जानकारी के बाद पुलिस ने 15 सोने की चेन और गहने बरामद किए, जिसकी कीमत 11 लाख 57 हजार 85 रुपए बताई गई है। इस आरोपी के खिलाफ अंधेरी, बोरिवली, वसई, पालघर, डोम्बिवली सहित अन्य पुलिस स्टेशनों में 60 से अधिक मामले दर्ज हैं।
329 total views, 1 views today