पुलिस के अगले आदेश तक बंद रहेगा पंप
मुश्ताक खान/ मुंबई। चेंबूर के उमरशी बप्पा चौक पर स्थित छगन मीठा पेट्रोल पंप (ऑटो केयर सेंटर) के फिलिंग स्टेशन के ऊपर का छज्जा अचानक गिर गया। इसकी चपेट में आने से एक कर्मचारी और एक ग्राहक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।
चूनाभट्टी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी माधव मोरे के अनुसार हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड (एचपी) की ऑटो केयर सेंटर नामक पेट्रोल पंप का छज्जा गिरने से लालचंद सोहन लाल ढोनपुरीया (26) नामक कर्मचारी और जतिन कुमार बालकृष्णा मांडले (25) नामक ग्राहक के ऊपर छज्जा गिर पड़ा।
चश्मदीदों के अनुसार दोपहर करीब सवा बारह बजे छगन मीठा पेट्रोल पंप का छज्जा गिरने से एक कर्मचारी व एक ग्राहक मलबे में दब गए, संयोग से ठीक उसी समय एक जेसीबी मशीन पंप के पास से गुजर रही थी। कयास लगाया जा रहा है कि इस हादसे को जेसीबी के चालक ने भी देखा होगा, उसने क्षण भर देर किये बिना मशीन व अन्य लोगों की मदद से मलबे में फंसे
दोनों को निकाल लिया गया। इस हादसे के बाद चुनाभट्टी पुलिस ने फिलहाल पेट्रोल पंप को बंद रखने का आदेश दिया है।
इसके अलावा पुलिस ने बचे हुए पीलर को भी तोड़ने को कहा है। पंप के मालिक धर्मराज दूबे से इस संबंध में बात करने पर उन्होंने बताया की कर्मचारी व ग्राहक दोनों ही सकुशल है। दूबे ने बताया कि इस हादसे के बाद उक्त पीलर व बचे हुए छज्जे को तोड़ दिया गया। दूबे ने बताया की एचपी का ऑटो केयर सेंटर, छगन मीठा पेट्रोल पंप के नाम से प्रसिद्ध है। इस पंप पर फ्यूल स्टेशन की सुरक्षा के लिए दो छतरीनुमा पीलर बनाया गया था। इस हादसे के बाद हमने दोनों पीलरों को जड़ से उखाड़ फेका है। पुलिस के अगले आदेश तक पेट्रोल पंप बंद रहेगा।
497 total views, 1 views today