मुंबई। सांसद गोपाल शेट्टी ने ceramco डेंटल क्लीनिक (Dental Clinic) का उदघाटन किया। इस अवसर पर नगरसेवक प्रवीण शाह, विधायक विलास पोतनीस और शिवसेना नेता विनोद घोसालकर भी उपस्थित थे।
1984 में डॉ. उदय ताम्हणकर जी ने सीरमको डेंटल क्लीनिक की स्थापना नंदराम बिल्डिंग तिलक रोड बोरीवली (Tilak Road Borivali) में की थी। बड़ी जगह मिलने पर यह क्लीनिक पास के गणेश दर्शन बिल्डिंग में शिफ्ट हो गया है। यहां भारत का सबसे पहला आय एस ओ सर्टिफाइड डेंटल क्लीनिक है। इस क्लीनिक की खुद की दांत बनाने की लॅबरोटरी है जिसमे अच्छे क्वालिटी के ब्रिज, बत्तीसी काफी सस्ते दरों में मिलती है।
इस क्लीनिक के अंदर खून तपास ने की कलेक्शन सेंटर है और यहां दवाइयां भी मिलती है, इसीलिए मरीज को बाहर जाने की जरूरत नहीं है। यहां पर दांत के सभी सुपर स्पेशलिस्ट जैसे कि अकल दाढ़ निकालने के लिए सर्जन, रूट कैनल करने के लिए एमडी डॉक्टर्स और इन प्लांट के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर रहते हैं। क्लीनिक का टोटल डेंटल सुपर स्पेशलिस्ट अंडर वन रूफ ऐसा उसका स्वरूप है।
यह क्लीनिक देख कर एक अमेरिका स्थित एन आर आय पेशेंट ने कहा मुझे अभिमान है कि भारत देश में डॉ ताम्हणकरजी ने इतना अच्छा डेंटल क्लीनिक का निर्माण किया अमेरिका में भी इतना अच्छा क्लीनिक देखने को नहीं मिलता है।
1,691 total views, 1 views today