तेनुघाट (बोकारो)। पेटरवार-तेनुघाट रोड के छोटकी सदमा गांव के निकट एक कार पलट गई। कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि तीन अन्य को भी हल्की चोट लगी है। दुर्घटना में ओरदाना पंचायत के जेबरा गांव के रवींद्र महतो का बायां हाथ टूट गया। जानकारी के अनुसार जारंगडीह के लोधरबेडा गांव से कुछ लोग अपने रिश्तेदार के श्रद्धकर्म में जेबरा गांव गए थे। वहां से लौटने के क्रम में सदमा गांव के निकट गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाने के कारण गाड़ी पलट गई। घायल रवींद्र को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।
420 total views, 1 views today