मुंबई। मुंबई में रोडरेज में एक कैब ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। स्पीडिंग को लेकर हुए मामूली विवाद के चलते गोवंडी इलाके में तीन बाइकर्स ने 38 वर्षीय कैब ड्राइवर को इतना पीटा कि उनकी जान चली गई। सोमवार को सलीम शेख नामक ड्राइवर को अहिल्याबाई होल्के मार्क, शिवाजी नगर में शाम 7 बजे तीन बाइकर्स ने कार से बाहर खींचा और लात-घूंसों से पिटाई कर दी। इसके बाद सलीम के सिर को जमीन पर पटककर तीनों वहां से भाग निकले।
बेहोशी की हालत में सलीम को रजवाड़ी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जोन 6 के डेप्युटी पुलिस कमिश्नर शाह उमप ने बताया कि इलाज के कुछ घंटो में ही सलीम की मौत हो गई। दो आरोपियों इमरान शेख (19) और अब्दुल वहाब (21) को मंगलवार को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे आरोपी वाजिद अली की तलाश जारी है। बताया गया कि तीनों आरोपी गोवंडी के रहने वाले हैं। मृत चालक शिवाजी नगर में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों की पहचान हुई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।
पुलिस का कहना है कि सलीम एक यात्री को ड्रॉप करके जा रहे थे, इसी बीच बाइक पर आए युवकों ने उन्हें बहुत तेज स्पीड में ओवरटेक किया। जब सलीम उन पर चिल्लाओ तो तीनों ने बाइक रोक दी और गाली देने लगे फिर मारपीट शुरू कर दी। सिर पर मारने के बाद तीनों वहां से भाग गए।
354 total views, 1 views today