साभार/ मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई के चार्टड अकाउंटेंट दिनेश जाजोदिया को 834 करोड़ रुपये की ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ के कथित आरोप में गिरफ्तार किया है। उसे प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (पीएमएलए) के तहत मुंबई स्थित उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। उस पर विदेशों में गैरकानूनी रूप से धन को इधर-उधर ले जाने का कथित आरोप है। जानकारों के अनुसार, इस लॉन्ड्रिंग में अन्य लोगों के भी शामिल होने का आरोप है।
जाजोडिया यूएई, हांग कांग और ब्रिटिश विर्जिन आइलैंड स्थित अनेक कंपनियों में निदेशक और अधिकृत अधिकारी था। इसके विरुद्ध विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड की कथित लॉन्ड्रिंग की जांच चल रही थी और ये बॉन्ड करीब 834.37 करोड़ रुपये के थे। वह इस समय भारत में जियोडेसिक लि. का कर-सलाहकार और प्रैक्टि्स से सीए है।
ईडी का कहना है कि उसने लंदन की सिटी बैंक की सहायता से 12.50 करोड़ रुपये बांड द्वारा जमा करवाए थे और इसके लिए उसने एक ट्रस्टी का काम किया था। इन बॉन्ड की परिपक्वता का समय आया तो जियोडेसिक इन बॉन्ड का पुन: भुगतान नहीं कर सकी। इस तरह उस पर आरोप है कि उसने अनेक ‘शेल’ या फर्जी कंपनियों की मदद से एक आपराधिक षडयंत्र रचा और कई निवेशकों को नुकसान पहुंचाया है।
309 total views, 1 views today