संवाददाता/ मुंबई। मुंबई (Mumbai) के खार स्थित एक पांच मंजिला इमारत का हिस्सा गिर (Building Collapse) गया है। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य (Rescue Operation) की टीम मौके पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई के पॉश खार (Khar) इलाके में पांच मंजिला इमारत का बड़ा हिस्सा मंगलवार दोपहर तकरीबन दो बजे गिर गया। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में लिफ्ट और सीढ़ी की तरफ का हिस्सा गिरा है। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने बताया है कि बेसमेंट में कुछ लोग मौजूद थे। वहीं जहां लिफ्ट ऑपरेट होती है, वहां भी लोग थे।
हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि कितने लोग मलबे में फंसे हुए हैं। मौके पर एंबुलेंस भी पहुंच गई है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया जा रहा है। वहीं मनपा के अधिकारी भी वहां पहुंच गए हैं। प्रशासन की पहली प्राथमिकता लोगों को मलबे से सुरक्षित निकालना है।
536 total views, 1 views today