शिवसेना नेता सुनील शितप गिरफ्तार
मुंबई। उपनगर घाटकोपर स्थित दामोदर पार्क के पास चार मंजिला बिल्डिंग के गिरने से 17 लोगों की मौत हो गयी। इस मामले में शिवसेना नेता सुनील शितप को गिरफ्तार किया गया है। जिस इमारत में हादसा हुआ, उसमें शिवसेना नेता का नर्सिंग होम था। आरोप है कि इस नर्सिंग होम में अवैध निर्माण के दौरान तोड़फोड़ करने की वजह से इमारत ध्वस्त हो गई। सुनील शितप को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
‘सिद्धि-साईं कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी ‘ के निवासियों के अनुसार, ग्राउंड फ्लोर में स्थित नर्सिंग होम में मरम्मत का काम चल रहा था जिस कारण इमारत के खंभे कमजोर हो गए थे। 15 फ्लैटों वाली इस बिल्डिंग में स्थित नर्सिंग होम में तोड़-फोड़ का काम चल रहा था। इसी कारण मंगलवार सुबह इमारत ढह गई। नर्सिंग होम कथित तौर पर शिवसेना के स्थानीय नेता सुनील शितप का है।
शितप के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 336 और 338 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि शितप को बीती रात हिरासत में लिया गया था और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, घटना की जांच के लिए डेप्युटी म्युनिसिपल कमिश्नर समेत 2 सदस्यों की टीम बनाई गई है, जो 15 दिन में रिपोर्ट देगी।
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले नर्सिंग होम के मालिक सुनील सितप ने भाड़े पर चल रहे नर्सिंग होम को खाली करवा लिया था। आरोप है कि उस जगह पर गेस्ट हाउस बनवाया जा रहा था। यह भी आरोप है कि यह फेरबदल बीएमसी की अनुमति के बिना हो रहा था। मनमाने ढंग से किए जा रहे बदलाव में बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचाया गया था। सोसायटी की इस मुद्दे पर सुनील से अनबन होने की भी खबर है। मनपा से इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं हो पाई।
339 total views, 1 views today