मुंबई। मुंबई हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ ने एक ब्राजीलियाई नागरिक को टेलकम पाउडर के डिब्बों में छिपाकर ढाई करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की कथित तौर पर तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मुंबई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आदिस अबाबा से यहां पहुंचे एफ नासीमन को संदेह के आधार पर रोका गया था। ब्राजीलियाई शख्स को दिल्ली जाना था।
उसकी और उसके सामान की तलाशी ली गई, जिस दौरान टेलकम पाउडर के कुछ प्लास्टिक बॉक्स मिले। उन्होंने कहा कि कैप्सूलों में भरकर रखी गई कुल 475 ग्राम कोकीन उसके पास से बरामद की गई, जिन्हें पाउडर के डिब्बों में रखा गया था। अधिकारी ने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिये व्यक्ति और कोकीन को मादक द्रव्य निरोधी अधिकारियों को सौंप दिया गया।
395 total views, 1 views today