संवाददाता/ मुंबई। उपनगर चेंबूर (Chembur) के माहुल क्षेत्र स्थित भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड (BPCL) के संयंत्र में मंगलवार दोपहर आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
शहर नगर निकाय के नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर बीपीसीएल संयंत्र के मुख्य द्वार पर एअर कम्प्रेसर में आग लग गई। काला धुआं संयंत्र से निकलता दिखा। अधिकारी ने कहा कि यह मामूली आग थी।
कोई हताहत नहीं हुआ है। बीपीसीएल के कर्मियों ने तुरन्त ही आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलते ही मुंबई दमकल विभाग सहित सभी संबंधित एजेंसियां वहां पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
310 total views, 1 views today