मुंबई। वर्षो से लंबित घाटकोपर पूर्व स्थित स्नेह दीप सोसायटी का भूमिपूजन हेमेंद्र पी बोसमीया ने इसी सोसायटी के 11 परिवारों के साथ विधिवत रूप से किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सोसायटी के सदस्य व बोसमीया परिवार के लोग मौजूद थे। बता दें कि वर्षो से लंबित इस परियोजना को बोसमीया ब्रदर्स की रश्मि हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गति दिया जा रहा है। 14 मंजिले इस इमारत को 24 से 26 महीनों में बनाये जाने का अनुमान है।
मिली जानकारी के अनुसार म्हाडा की विभिन्न नीतियों के भवंर में वर्ष 2011 से लंबित स्नेह दीप सोसायटी का काम अधर में अटका हुआ था। लेकिन मौजूदा सरकार की नीतियों ने इसे गति देने का काम किया है। वहीं इस सोसायटी को बनाने के लिए रश्मि हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड को चुना गया है। क्योंकि रश्मि हाउसिंग प्रा़ लि़ को मुंबई सहित उपनगरों में करीब 45 इमारतों को बनाने का अनुभव है।
बोसमीया ब्रदर्स की कंपनी ने मलाड, भयंदर, मीरा रोड, नालासोपाड़ा, वसई आदि स्थानों पर 45 इमारतों को बनवाने और इन इमारतों में 14 हजार परिवारों को बसाने का कुशल काम किया है। रश्मि हाउंसिंग के मालिकों में दिपक भाई बोसमीया, योगेश बोसमीया, हेमेंद्र पी बोसमीया और अशोक बोसमीया हैं। बताया जाता है कि मौजूदा समय में बोसमिया ब्रदर्स के काम करने का तरीका अन्य भवन निर्माताओं से अलग है।
बेहतर इमारतों को बनवाने के मुद्दे पर हेमेंद्र पी बोसमीया ने बताया की हम लोग सोसायटी के लोगों की सहुलतों को देखते हुए इमारतों को जल्द से जल्द बनाने की कोशिश करते हैं। ताकि किसी को शिकायत का मौका न मिले। बोसमीया ब्रदर्स में एक और खासियत यह भी है कि इमारतों को बनाने में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाता, भले ही इसके लिए उन्हें नुकसान का सामना क्यों न करना पड़े। बोसमीया ब्रदर्स की टीम में चुनिंदे व कुशल व्यवहार करने वाले लोगों को रखा गया है।
381 total views, 1 views today