मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर जिले में 40 स्कूली बच्चों को लेकर जा रही नाव शनिवार को समुद्र में पलट गई। अभी तक 4 बच्चों की मौत हो चुकी है और 32 को बचाया जा चुका है। बाकी लोगों का अभी पता नहीं है और बचाव कार्य जारी है। यह घटना पालघर के दहानू में समुद्री तट से 2 नॉटिकल माइल्स की दूरी पर हुई।
जानकारी के अनुसार नाव पर 40 बच्चे सवार थे। घटना की वजह नाव पर क्षमता से अधिक लोगों का सवार होना बताया जा रहा है। बच्चों ने लाइफ जैकेट भी नहीं पहन रखा था। राहत और बचाव का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। कोस्ट गार्ड ने राहत के लिए जहाजों को घटनास्थल की तरफ मोड़ दिया है। वहीं दमन से डॉर्नियर एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर्स भी लॉन्च कर दिए गए हैं।
447 total views, 1 views today