संवाददाता/ मुंबई। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में बैठने वाले दसवीं के परीक्षार्थियों के बाद अब बारहवीं के परीक्षार्थियों को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। अब बारहवीं के मार्कशीट पर फेल शब्द नहीं लिखा जाएगा। इस संबंध में राज्य सरकार ने सर्कुलर जारी किया है। नियमों के तहत जो विद्यार्थी पास नहीं होंगे, वे कौशल विकास से संबंधित कोर्स के लिए पात्र होंगे। साथ ही, वे पूरक परीक्षा भी दे सकते हैं। बोर्ड ने यह निर्णय विद्यार्थियों को होने वाली मानसिक पीड़ा को देखते हुए लिया है।
बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड (Maharashtra State board) की बारहवीं की परीक्षाएं चल रही हैं। इस दौरान बोर्ड ने नकल रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, इसके बावजूद राज्यभर में दो दिनों में 135 नकलची पकड़े गए हैं। सभी 9 विभागों में नकल करने के मामले में लातूर विभाग के परीक्षार्थी शामिल हैं। लातूर विभाग में 34 नकलची पकड़े गए हैं, जबकि मुंबई और कोकण विभाग में नकल करने का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
बोर्ड के मुताबिक, राज्य में नकल को रोकने के लिए बड़ी संख्या में उड़नदस्ते नियुक्ति हैं। बोर्ड नकल रहित परीक्षा के आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध है। अब तक पुणे विभाग में 22, नागपुर में 20, औरंगाबाद में 15, कोल्हापुर में 4, अमरावती में 10, नासिक में 30, लातूर में 34 नकल के मामले सामने आए हैं।
425 total views, 1 views today