प्लास्टिक की छत से ढके जाएंगे मुंबई के नाले

साभार/ मुंबई। नाला सफाई और फिर उसमें कचरे का ढेर, हर साल होने वाले इसी नजारे को मनपा बदलने की तैयारी में है। मनपा ने पहली बार प्रमुख नालों को प्लास्टिक की अर्ध गोलाकार छत से ढंकने का फैसला किया है। बांद्रा-पूर्व में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के किनारे इस तरह से नाले को मकान जैसी छत से ढंका गया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए लगभग सभी प्रमुख नालों के ऊपर गोलाकार छत लगाने की (मुंबई महानगर पालिका) मनपा का इरादा है। सबसे पहले, कांदिवली (पश्चिम) के चारकोप इलाके में स्थित पंचोलिया नाला और कांदिवली (पूर्व) के आशा नगर नाले को ढंका जाएगा। यह प्रस्ताव स्थायी समिति से पास कर दिया गया। इसके सफल होने के बाद पूरे मुंबई के हर वॉर्ड में इसे दोहराया जाएगा।

अक्सर मॉनसून से पहले नाला सफाई करने के कुछ दिनों के भीतर ही स्थानीय लोग नाले में सीधा कचरा फेंकना शुरू कर देते हैं। जिससे कुछ महीनों में नाले के तल पर प्लास्टिक, कचरा और यहां तक की सोफा, कुर्सी भी तैरती नजर आती हैं। नाले से निकलने वाले बदबू और मच्छरों से बीमारी फैलने का डर होता है। इसीलिए लंबे समय से इन्हें ढकने की मांग हो रही थी। एमएमआरडीए ने पहली बार बांद्रा के कलानगर इलाके में अर्धवृत्ताकार शीट से नालों को ढका था, उसी तर्ज पर मनपा काम आगे बढ़ाएगी।

मनपा उन्हीं नालों को ढंकेगी, जहां सफाई करने में कोई दिक्कत न हो, ताकि ढक्कन खोलकर मजदूर नाले को साफ कर सकें। नाला विभाग के मुख्य इंजिनियर वी खंडकर ने बताया, ‘जिन नालों की सफाई की जा सकेगी, हम उन नालों को ढंकने का विचार बना रहे हैं।’ मनपा के नाला विभाग के अधिकारी ने बताया कि जहां मशीन उतारना संभव नहीं होगा, हम उन नालों को चाहकर भी नहीं ढक सकेंगे। जहां यह हो सकेगा केवल वहीं यह काम होगा। गौरतलब है कि पिछले बजट में ही यह प्रस्ताव लाया गया था।

नाला ढंकने का काम जो संस्थाएं अपने खर्च से करना चाहती हैं, उन्हें नियमों के तहत अनुमति देने का आदेश स्थायी समिति अध्यक्ष रमेश कोरगांवकर ने दिया। बीजेपी ग्रुप नेता मनोज कोटक ने कहा कि कई संस्थाएं खुद अपने खर्च से ऐसा करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिलती। भाजपा नगरसेवक पराग शाह ने कहा कि नर्सिंग होम, अस्पताल के आसपास के नालों को जरूर ढंका जाए।

 339 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *