मुंबई। मुंबई शहर को पानी पहुंचाने वाली सात झीलों में पानी 76% रह गया है। पिछले साल नवंबर में यह 92% था। इसे देखते हुए मनपा (बृह्नमुंबई महानगरपालिका) ने पानी में 10% कटौती करने का फैसला किया है। यह प्रस्ताव पारित होने के लिए बुधवार को मनपा की स्थायी समिति के सामने पेश किया जाएगा। अगर इसे मान लिया जाता है तो फौरन लागू कर दिया जाएगा।
बता दें कि मंगलवार को झीलों में पानी 11 लाख मिलियन लीटर था जबकि पिछले साल यह 13.2 लाख मिलियन लीटर था। बताया जा रहा है कि जून और जुलाई में अच्छी बारिश होने के बावजूद अगस्त और सितंबर में कम बारिश होने की वजह से पानी की कमी हो गई है।
एक अधिकारी ने बताया है कि रिहायशी और व्यावसायिक इमारतों समेत पूरे शहर में 10% कटौती की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर कटौती नहीं की गई तो झीलों के रिजर्व्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इस सीजन में हर दिन शहर को सात झीलों से 3,800 मिलियन लीटर पानी मिल रहा है। बता दें कि इससे पहले साल 2015 में पानी की कटौती की गई थी। तब सितंबर से लेकर लगभग एक साल तक 20% पानी की कटौती हुई थी। इस बार पानी की मात्रा 2016 से सबसे कम है जब नवंबर में 89% पानी रह गया था।
386 total views, 1 views today