मुंबई। मुंबई में गुरुवार रात कमला मिल कंपाउंड में हुए हादसे के बाद आसपास के अवैध निर्माणों पर गाज गिरी है। शनिवार को कमला मिल क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए मनपा ने कई इमारतों को गिरा दिया। कमला मिल की एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी आग में 15 लोगों की मौत हो गई थी। कमला मिल क्षेत्र में हुए हादसे के बाद मनपा की लापरवाही की बात भी सामने आई थी और पांच जूनियर अफसरों को सस्पेंड भी किया गया है।
इसके बाद मनपा ने इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने और अवैध निर्माणों को गिराने की कवायद शुरू कर दी है। शनिवार को यहां के कई निर्माणों पर बुलडोजर चला, इनमें स्मॉश एंटरटेनमेंट भी शामिल है। शनिवार शाम बीएमसी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान खत्म कर दिया है, इसे रविवार को एक बार फिर आगे बढ़ाया जाएगा।
स्मॉश एंटरटेनमेंट भारत के कई शहरों में है और स्पोर्ट्स बेस्ड कंपनी है। कंपनी के पोस्टर पर सचिन के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी नजर आते हैं। विराट भी स्मॉश के लिए प्रचार कर चुके हैं। कार्रवाई के दौरान दक्षिणी मुंबई में पुलिस मुख्यालय के ठीक सामने स्थित मशहूर जाफरान होटल के बड़े हिस्से को भी गिरा दिया गया। आपको बता दें कि कमला मिल स्थित पब में हुए हादसे के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस भी यहां आए थे और गलती मिलने पर बीएमसी पर कार्रवाई की बात भी कही थी। इस मामले की जांच बीएमसी कमिश्नर को सौंपी गई है।
शनिवार को मनपा ने कम से कम 100 अवैध निर्माणों को ढहाया जिनमें पब और रेस्तरां भी शामिल हैं। इस ड्राइव की शुरुआत शनिवार दोपहर की गई और देर शाम तक यह कार्रवाई चली। रविवार को यह अभियान फिर शुरू किया जाएगा। इसके अलावा मॉल और पब मालिकों के खिलाफ अवैध निर्माण को लेकर मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही रघुवंशी मिल्स के P-22 मॉल के मालिक के खिलाफ भी कुर्ला में अवैध कंस्ट्रक्शन का केस दर्ज हुआ है। कुल मिलाकर हादसे के सिलसिले में अब तक तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं।
470 total views, 1 views today