प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। मुंबई नगर शिक्षा विभाग ने अनधिकृत स्कूलों की एक सूची जारी की है। इस चौंकाने वाली जानकारी से पता चला है कि विभिन्न माध्यमों के 193 स्कूल अनधिकृत हैं। शिक्षा समिति की बैठक में कई बार इन स्कूलों की सूची के बारे में सदस्यों के बीच चर्चा हुई थी। अनधिकृत स्कूलों में से कुछ के अनुमोदन प्रस्ताव लंबित हैं, तो कुछ ने अभी तक प्रस्ताव भेजे भी नहीं है।
दिलचस्प बात यह है कि कई स्कूल पिछले दस वर्षों से शुरु होने के बावजूद उन्होंने अब तक मनपा के पास अपने प्रस्ताव प्रेषित नहीं किए हैं। इस अनधिकृत स्कूलों की सूची में 140 अंग्रेजी माध्यम, 16 मराठी माध्यम, हिंदी माध्यम के 20 और 17 उर्दू माध्यम के स्कूलों का समावेश है।
30 जुलाई को होने वाली समिति की बैठक में इन स्कूलों के संबंध में चर्चा कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जाएगी, ऐसी जानकारी शिक्षा समिति के सदस्य साईनाथ डोंगरे ने दी है। इसके अलावा, कई स्कूलों ने अधिकृत होने की सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बावजूद उन्हें अब तक अधिकृत क्यों नहीं किया गया? यह भी एक मुद्दा है जिस पर इस बैठक में चर्चा की जाएगी ऐसी मांग शिक्षा समिति के सदस्यों ने की है।
471 total views, 1 views today