मनपा बांटेगी 160 करोड़ रुपये बोनस

मुंबई। मनपा इस दिवाली 160 करोड़ रुपये बतौर बोनस कर्मचारियों में वितरित करेगी। कई दौर की बैठकों के बाद बुधवार को महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने 14,500 रुपये बोनस की घोषणा की। कर्मचारियों की यूनियन 40,000 रुपये तक बोनस मांग रही थी।

पिछले साल इन कर्मचारियों को 14,000 रुपये बतौर बोनस मिला था। बीएमसी में 1.03 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। प्रशासन 13,500 रुपये बोनस देने का प्रस्ताव दे रहा था लेकिन काफी विरोध के बाद इसे बढ़ाया गया। जीएसटी लागू होने का हवाला देकर अधिक बोनस देने में असमर्थता जताई जा रही थी।

अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को 7,250 रुपये दिए जाएंगे। महिला आरोग्य स्वंयसेविकाओं को 4,200 रुपये, बीएमसी स्कूलों के शिक्षण सेवकों को 4,500 रुपये, अनुदान प्राप्त निजी प्राथमिक स्कूलों के शिक्षण सेवकों को 2,250 रुपये बोनस दिया जाएगा।

घाटे में चल रही बेस्ट के कर्मचारियों को बोनस नहीं दिया जाएगा। इससे उनमें निराशा फैल गई है। गौरतलब है कि बेस्ट की खस्ताहाल स्थिति के मद्देनजर बेस्ट बजट के बीएमसी में विलय की मांग लंबे समय से हो रही है। लेउस दिशा में फिलहाल सार्थक पहल का इंतजार है। दिन-प्रतिदिन बढ़ते घाटे के मद्देनजर बेस्ट को सैलरी देने में भी मुश्किल हो रही है।

 432 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *