मुश्ताक खान/ मुंबई। पल्लवी फाउंडेशन (Pallavi Foundation) द्वारा चेंबूर (Chembur) और कुर्ला (Kurla) पूर्व स्थित स्टेशन परिसर में चलंत रक्तदान शिबिर (Blood donation camp) का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 36 लोगों ने अपने बहूमुल्य रक्तदान किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पल्लवी ब्लड डोनेशन (Pallavi Blood donation) के वाहन में स्वास्थ्य से जुड़े अनुभवी सदस्यों का दल दानदाताओं की पूरी जांच आदि करने के बाद ही उन्हें रक्तदान करने की सलाह देते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पल्लवी फाउंडेशन के पल्लवी ब्लड बैंक (Pallavi blood bank) द्वारा आयोजित शिबिर में कुर्ला से 5 और चेंबूर में लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर नेहरूनगर पुलिस के जवानों का ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई। चलंत शिबिर में भीमराव कालेबेग, भरत अरेकर, नारायण जोगदंड, प्रियंका दादस और साक्षी आदि तैनात रहते हैं।
441 total views, 1 views today