मुश्ताक खान/मुंबई। साकीनाका के 90 फीट रोड पर स्थित श्री पिंपलेश्वर महादेव सेवा मंडल द्वारा आयोजित सार्वजनिक गणोशोत्सव में महाभंडारा के साथ-साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवक जीतेंद्र चौधरी उर्फ जीतू भाई ने अपना रक्त देकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष पारसनाथ यादव, उपाध्यक्ष राजेश सिंह और सचिव दिनेश मलातील के अलावा बड़ी संख्या रक्तदानकर्ता व मंडल के सदस्य मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री पिंपलेश्वर महादेव सेवा मंडल द्वारा आयोजित 17वां सार्वजनिक गणोशोत्सव के दौरान रविवार को भारी बारिश के बाद भी रक्तदान करने वालों में उत्साह देखा गया। मंडल के अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि पिछले पांच वर्षो से यहां गणोशोत्सव के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में हर साल करीब 100 यूनिट ब्लड जमा होता है, जमा होने वाले रक्त को घाटकोपर के सर्वोदय समर्पण ब्लड बैंक में जमा किया जाता है। ताकि जरूरतमंदों को दिया जा सके। ब्लड बैंक की टीम में दर्शना उपाध्याय, नीतिन मनीयार और नायक आदि के सहयोग से लोगों की जांच कर रक्त लिया गया। इस अवसर विशेष अतिथि के रूप में आए वरिष्ठ समाज सेवक जीतेंद्र चौधरी ने कहा की रक्तदान महादान है। इसकी तुलना किसी अन्य दान से नहीं की जा सकती।
चौधरी ने मंडल के अध्यक्ष से वादा किया की हर साल रक्तदान शिविर में सबसे पहले मैं रक्तदान करूंगा। इस अवसर पर मंडल के सदस्यों के अलावा अतिथियों में सूरज राजपूत, हरीशचंद पाठक, प्रशांत पुजारी के अलावा मंडल के सुमित बारस्कर, रवि पंडा, जयेश चिटणीस, आशुतोष तिवारी आदि मौजूद थे।
483 total views, 1 views today