मुंबई। मानखुर्द के बाल कल्याण नगरी में स्थित अनाथ एवं सिंगल पैरेंट बच्चों को श्रीराधे मां चैरिटेबल सोसायटी की ओर से श्री राधे मां के पुत्र भुपेंद्र सिंह उर्फ बंटी द्वारा गर्म कपड़े व कंबल आदि का वितरण किया गया। यहां के बच्चों को शुद्ध शाकाहारी भोजन कराया गया साथ ही फल फ्रूट का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर श्री राधे मां के सेवादार नंदी जी, अजय सूर्यवंशी, सलीम खान, संकेत, धीरज और कपिल परमार आदि गणमान्य मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में श्री राधे मां चैरिटेबल सोसायटी की ओर से मानखुर्द के आगरवाडी स्थित चिल्डेन एड सोसायटी (बाल कल्याण नगरी) में गुप्तदान महाकल्याण कार्यों को अंजाम दिया गया। महाकल्याण के तहत आगामी ठंठ को देखते हुए श्री राधे मां के पुत्र भूपेंद्र सिंह उर्फ बंटी द्वारा बड़े पैमाने पर कंबल व गर्म टी शर्ट का वितरण किया गया। कीमती व लुभावने कपड़ों को देखकर यहां के अनाथ एवं सिंगल पैरेंट बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा। इतना ही नहीं बंटी ने अपने हाथों से इन बच्चों को शुद्ध शाकाहारी भोजन कराया और फल फ्रूट आदि का वितरण किया।
छानबीन से पता चला है कि मौजूदा समय में बाल कल्याण नगरी में करीब 80 बच्चे हैं। इनमें अधिकांश बच्चे अनाथ अथवा सिंगल पैरेंट हैं। बताया जाता है कि ममतामयी श्री राधे मां की तरह ही उनके सुपुत्र भूपेंद्र सिंह उर्फ बंटी भी गुप्तदान महाकल्याण पर अधिक विश्वास रखते हैं।
1,085 total views, 1 views today