कल्याण। महाराष्ट्र के कल्याण में एक अजब मामला सामने आया है। यहां एक बीजेपी पार्षद फाइल की चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया। बीजेपी पार्षद पीडब्ल्यूडी ऑफिस पहुंचा था। वहां कपड़ों के अंदर फाइल छिपाने की उसकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 46 साल के प्रदीप रामचंदानी उल्लासनगर से बीजेपी पार्षद हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में दिख रहा है कि पार्षद एक फाइल को मोड़कर अपनी शर्ट के अंदर रख रहा है। यह फाइल पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता के केबिन में रखी थी। बताया जा रहा है कि पार्षद बिना किसी अधिकृत अनुमति के चुपचाप इंजिनियर के केबिन में गया और फाइल चुरा ली।
अधिकारियों ने बताया कि पार्षद का बेटा ठेकेदारी करता है और इस समय पर 14 करोड़ के तीन प्रॉजेक्ट पर काम कर रहा है। यह फाइल उन्हीं प्रॉजेक्ट से जुड़ी थी। इलाके से दूसरी बार के पार्षद रामचंदानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पार्षद के बेटे रोहित और उसकी मां माया के नाम पर फर्म है। उसे यूएमसी का ठेका मिला था। विभाग को इस घटना के बाद कई और फाइल चोरी होने का शक पार्षद पर है।
कमिश्नर गणेश पाटिल ने इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं कि बिना अनुमति के रामचंदानी इंजिनियर के केबिन में कैसे पहुंचा। उसे बाहर क्यों नहीं रोका गया। ठाणे के जोन चार के डीसीपी अंकित गोयल ने बताया कि पार्षद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। इधर विपक्ष पार्षद की सदस्यता खत्म करने की मांग कर रहा है।
342 total views, 1 views today