संवाददाता/ मुंबई। भाजपा की नव भारतीय शिववाहतुक संघटना (एनएसएस) इकाई के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशोर वि सैनी (Kishor V Saini) का स्वागत मीरा रोड पूर्व स्टार बाजार रोड के न्यू प्रिंस रिजेंसी में स्थित कार्यालय में किया गया। इस समारोह में महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) हाजी अरफात शेख, अभिनेत्री व एनएसएस महिला विंग की कार्यध्यक्ष ईशा कोपिकर, मीरा- भयंदर के विधायक नरेंद्र मेहता, मीरा भयंदर की महापौर डिंपल मेहता व ईसाई समाज के महाराष्ट्र प्रमुख ज्योराम डिसूजा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंत्री अरफात शेख (Arfat Shaikh) ने कहा कि किशोर वि सैनी इससे पूर्व महाराष्ट्र प्रदेश नव भारतीय शिववाहतुक संघटन के उपाध्यक्ष थे। लेकिन उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए किशोर सैनी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। बताया जाता है कि करीब एक दशक पूर्व एक लाचार बुजुर्ग महिला की समस्याओं के समाधान के लिए समाज सेवा से जुड़े किशोर सैनी अब खास मुकाम पर हैं।
सामाजिक कार्यों से अपने कॅरियर की शुरूआत करने वाले किशोर सैनी अब राजनीति में अपना पांव जमाने में कमयाब हुए हैं। एक सवाल के जवाब में किशोर सैनी ने बताया की शायद उक्त महिला की दुआएं मुझे लगी है। उनकी कामयाबी पर राजस्थान (राज्यमंत्री दर्जा) व अजमेर शरीफ दरगाह के चेयरमैन अमीन पठान ने बधाई दी। वहीं विधायक व महापौर ने कहा कि पार्टी के लिए समर्पित किशोर सैनी के लिए भाजपा में और आगे बढ़ने के अवसर हैं।
496 total views, 1 views today